अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में दो एडीजे और दो एसीजेएम ने पदभार ग्रहण किया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि रोसड़ा में एडिजे रहे न्यायधीश अशोक कुमार गुप्ता ने व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे दस का पदभार ग्रहण किया, भागलपुर में एडिजे रहे न्यायधीश

विवेक कुमार सिंह ने एडिजे पन्द्रह का पदभार ग्रहण किया, मुजफ्फरपुर में एसिजेएम रहे न्यायधीश संदीप कुमार सिंह एसिजेएम सात सह सबजज आठ का पद ग्रहण किया तथा मुजफ्फरपुर में एसिजेएम रही न्यायधीश तान्या पटेल ने एसिजेएम तीन सह सबजज तीन का पदभार ग्रहण किया, इनके पदभार ग्रहण करने पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, स्पेशल पीपी कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह, शिवलाल मेहता, परवेज अख्तर,एपीपी उदय कुमार सिन्हा, ओमप्रकाश शर्मा, रामाशीष शर्मा, राजेश्वर मेहता, विंदेश्वरी प्रसाद तांती, अधिवक्ता अभय कुमार सिंह कमलेश कुमार सिंह, सतीश कुमार स्नेही सहित अन्य ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि लम्बित वादों के निष्पादन में भरपूर सहयोग करेंगे।