तजा खबर

भव्य, दिव्य, अलौकिक एवं ऐतिहासिक होगा राम जन्मोत्सत की शोभा यात्रा

मदनपुर ( औरंगाबाद ) ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा


अगामी रामनवमी एवं राम जन्मोत्सव को लेकर मदनपुर मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में तैयारी जोरों पर है। मदनपुर के सारे सनातनी एवं रामभक्त तन- मन – धन से लग चुके हैं। इस बार की राम जन्मोत्सव पर्व को उत्सव पर्व के रूप में मनाया जाना है। रामजन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष आचार्य ज्ञानदत पांडेय नें खबर सुप्रभात से बताया कि 500 वर्षों की संघर्ष, अदालत का आदेश तथा सनातनियों की

संघर्ष एवं बलिदान के फलस्वरूप अयोध्या में हमारे अराध्य प्रभु राम जी अपनें घर में एक साल पूर्व विराजमान हो चुके हैं। यह जन्मोत्सव पर्व पहली वर्षगाँठ के रूप में राम लल्ला को समर्पित किया जाना है। इसी निमीत मात्र पुरे मदनपुर क्षेत्र के सनातनी भव्य तैयारी में लग चुके हैं। हिन्दू नववर्ष की शुरुआत चैत प्रतिपदा तिथि 30 मार्च को चैत नवरात्री प्रारंभ से ही होती है। 06 अप्रिल को नवमी है । इस तिथि को विशेष पूजन – हवन किए जायेंगे। हर सनातनी के घर में महाबीर जी का पताका लगाया जायेगा। 07 अप्रिल को दशमी तिथि है। इसी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की विशाल शोभा – यात्रा मदनपुर में निकाली जायेगी । क्षेत्र के सभी गाँवों से अखाड़ा परिषद् के सनातनी अपना – अपना ध्वज लेकर दुर्गा मंदिर प्रांगण एवं महावीर मंदिर परिसर मद नपुर में पधारेंगें। ध्वज मिलन एवं इस क्षेत्र के उमगा तीर्थ के आचार्य बाल मुकुंद पाठक ( प्रधान संरक्षक, राम जन्मोत्सव समिति मदनपुर ) के द्वारा विधिवत विशेष ध्वज पूजन आयोजित किया जायेगा। तत्पश्चात एक बजे दिन से शोभा यात्रा अद्भुत छटा के रूप में निर्धारीत मार्गों से होते हुए विशाल राम भक्तों के समुह के साथ नगर भ्रमण करेगा। सैंकड़ो की संख्या में दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति की बहनें पारंपरिक गणवेश परिधान में शोभा यात्रा की शोभा बढ़ायेंगी। इन्हीं तैयारियों को लेकर बीते रात्री हनुमान मंदिर से सात बजे से मंगला यात्रा निकाली गयी। मंगला यात्रा गाजे – बाजे के साथ निर्धारित मार्ग होते हुए पुनः हनुमान मंदिर परिसर में विराम हुई। मंगलायात्रा का नेतृत्व बाल मुकुंद पाठक, जितेन्द्र सिंह, ज्ञान दत्त पाठक, सुनील सिंह, नवीन पाठक, विजय कुमार सोनी, राणा आसुतोष सिंह, अनिल सिंह, अर्जुन चौधरी, देव नारायण प्रजापति, दिलीप गुप्ता नें किया। मंगला यात्रा में विकास कुमार, पिंटु कुमार, सुनील साव, सुरेन्द्र प्रसाद, राजेश कुमार शर्मा, किशोर शर्मा, संतोष कुमार, दीपक गुप्ता, राहुल कुमार सहीत सैंकड़ो की संख्या में राम भक्तों नें हिस्सा लिया।