तजा खबर

व्यावहार न्यायालय के व्यावहार कुशल न्यायाधीश के तबादले से औरंगाबाद जिले में उदासी का माहौल

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के न्यावहार न्यायालय में तैनात न्यायाधीश  सुकुल राम का तबादला नरकटियागंज में एसीजेम पद पर किया गया है। श्री सुकुल राम जी 18 जनवरी 22 से 18 सितम्बर 23 तक व्यावहार न्यायालय औरंगाबाद में सी जे एम के पद पर तैनात रहे थें। पुनः 19 सितम्बर 23 से

वर्तमान स्थानांतरण होने तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव के पद को सुशोभित करते हुए लोक अदालत में बड़ी संख्या में सुतहनीय वादों के निष्पादन में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है । श्री सुकुल राम जी को उनके सरल हृदय, उदार व्यक्तित्व, मृदु भाषी एवं वादों के निपटारा में अग्रगणी भूमिका के लिए पुरे औरंगाबाद जिले वासी सदा याद रखेंगें ।