अम्बा (औरंगाबाद) सुप्रभात समाचार सेवा
6 मार्च (वृहस्पतिवार) की रात्रि चोरों ने अंबा थानाक्षेत्र के औरंगाबाद – डाल्टेनगंज पथ पर एनएच 139 के किनारे स्थित तीन बंद घरों को निशाना बनाया। जानकारी के मानदेव विश्वकर्मा के घर का ताला तोड़कर चोरों ने घर के एक कमरे में रखा गया 70 हजार रुपए नगद तथा लगभग एक लाख रुपए का सोना व चांदी का आभूषण चोरी कर लिया। इसके बाद बगल में स्थित रामप्रवेश विश्वकर्मा के घर का ताला तोड़कर दो जोड़ी चांदी का पायल, सोने का मंगलसूत्र व लॉकेट तथा लगभग 20 हजार रुपए नगदी गायब कर दिया।वहां से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित जनता कॉलेज मोड़ के पास संजीव सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर चोर घर में घुस गए। लेकिन उन्हें नगदी व जेवरात नहीं मिला। संजीव पिछले कुछ दिनों से कुटुंबा थानाक्षेत्र के लभरी स्थित अपने पुराने मकान में रह रहे थे। सुनसान का फायदा उठाकर चोर घर का ताला तोड़कर घुस गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राम प्रवेश विश्वकर्मा के परिवार के सभी लोग घर में ताला बंद कर सतबहिनी मंदिर के समीप स्थित एक मैरिज हॉल में रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात्रि में लगभग 11:30 कुछ सामान लेने घर आए थे। उसे समय सब कुछ ठीक-ठाक था। जब शादी समारोह संपन्न होने के बाद सुबह घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला। मकान के अंदर गए तो कई कमरों का ताला टूटा था तथा सामान बिखरे पड़े थे।