तजा खबर

फर्जी पुलिस बनकर बाहनों से अबैध वसुली करते तीन को बारुण पुलिस नें पकड़ा

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के बारूण पुलिस नें गुप्त सूचना के आधार पर फर्जी पुलिस बनकर बाहनों से अवैध वसुली करते तीन को गिरफ्तार किया है। बारूण थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग सं. O 2 पर टूकों से फर्जी पुलिस बनकर वसुली किया जा रहा है। पुलिस नें त्वरीत

पुलिस हिरासत में फर्जी पुलिस व अधिकारी

कारवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुँची। असली पुलिस को देखका नकली पुलिस वाले गाड़ी छोड़कर भागनें लगे, जिसे पिछा कर पकड़ा गया। मौके से फर्जी नम्बर प्लेट लगा उजला रंग का एक स्कार्पियों, सायरन, उपर में लगा लाल -पीली -निली लाईट, माईक एवं हुटर को बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों पर बारूण थाना कांड सं.89 / 25 दिनांक 0 1 /03/25 धारा 204 / 205 / 3 17 / (2) (3) ( 4 )/3 18 (2) ( 4 )/338 /3 36 (3 )/3 08 (2) B N S के अंतर्गत दर्ज किया है। गिरफ्तार अभियुकों नें अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि ये लोग फर्जी DTO एवं MVI बनकर अवैध रकम की वसुली कर रहे थें। गिरफ्तार अभियुक्तों में (1)अभिषेक कुमार (20) पिता अखिलेश्वर प्र. यादव ग्राम – कोजी भुआलपुर, थाना- मढ़ोरा, जि. छपरा (2) सुरज कुमार(27) पिता बाबुलाल राय ग्राम – बिसुनपुर, थाना – दिघवारा,जि.- छपरा (3) विवेक कुमार (23 )पिता रविन्द्र राय ग्राम – बिसुनपुर, थाना . दिघवारा,जि. छपरा को जेल भेजा गया। उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट के माध्यम से प्रेस प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी है।