तजा खबर

अवैध क्लिनिक संचालक के द्वारा गर्भवती महिला का गलत ढंग से ऑपरेशन करने के दौरान मौत,आरोपी फरार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

अवैध क्लिनिक संचालक के द्वारा एक गर्भवती महिला का गलत ढंग से ऑपरेशन करने के दौरान मौत का मामला प्रकाश मे आया है.घटना शनिवार की रात्रि मदनपुर नाला रोड का है.इस मामले मे मदनपुर थाने मे लिखित शिकायत की गई है.मृत महिला की पहचान मदनपुर निवासी वसीम

अहमद की 32 वर्षीय पत्नी नजमा खातून के रूप मे हुई है.घटना के बाद मृतक के घर मे कोहराम मच गया है.वहीं आस पास मे मातम का माहौल है.घटना के बाद आरोपी संचालक फरार है.इस सम्बन्ध मे मृतक के पति ने मदनपुर थाने मे आवेदन दिया है.जिसमे शिकायत की गई है कि, नाला रोड मे इमरजेंसी हेल्थ केयर नाम से एक हॉस्पिटल है जिसका संचालक देव थाना क्षेत्र के खेसर गाँव निवासी ब्रजेश कुमार है.उसकी पत्नी गर्भवती थी.आरोपी डॉक्टर के द्वारा बहला फुसला कर उसकी पत्नी को इलाज के लिए अपने हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया.ऑपरेशन के दौरान एक बच्ची का जन्म हुआ जो जीवित है.इसी बिच गलत ढंग से ऑपरेशन करने मे एक नश कट गया और अत्यधिक ब्लीडिंग शुरु हो गया.क्लिनिक संचालक के द्वारा मोबाइल के माध्यम से सूचना दी गई कि,उसकी पत्नी को खून की जरूरत है इसलिए वो गया लेकर जा रहा है और आपलोग पीछे से पैसा लेकर आइये.जब वेलोग गया गये तो उसकी पत्नी वहां नही थी.पुनः कॉल के माध्यम से सूचना दी गई कि,उसकी पत्नी को गया से पटना के कंकड़बाग स्थित ब्लू डायमंड हॉस्पिटल मे रेफर कर दिया गया है.जब वेलोग पटना पहुंचे तो क्लिनिक संचालक वहां नही था.वहां के स्टॉफ के द्वारा सूचना मिली कि,उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है.उसके बाद वेलोग शव को लेकर अपने घर लौट गये.मौत की सूचना पाकर अंचलाधिकारी अकबर हुसैन,थानाध्यक्ष राजेश कुमार,महिला एस आई अंजलि कुमारी,पी एस आई सुरेंद्र कुमार,पप्पू पासवान मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है.थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि, एक अवैध क्लिनिक मे गलत ढंग से ऑपरेशन करने के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत की सूचना मिली है.मृतक महिला के परिजन के द्वारा लिखित शिकायत की गई है.पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.
मदनपुर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.संजय कुमार ने बताया कि,एक अवैध क्लिनिक मे गलत ढंग से ऑपरेशन करने के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत की सूचना प्राप्त हुई है.बहुत जल्द एक मीटिंग बुलाकर मदनपुर मे संचालित सभी अवैध क्लिनिकों के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जायेगी.सभी अवैध क्लिनिकों को विशेष अभियान चलाकर बंद करवाया जायेगा.