तजा खबर

डबल इंजन की सरकार में दुगुना नहीं छह गुना हो रहा है विकास : प्रमोद सिंह

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधानसभा के उम्मीदवार रहे वरीय लोजपा नेता प्रमोद सिंह ने बुधवार को एक बयान जारी कर औरंगाबाद में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का स्वागत किया है। विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने बताया कि बिहार के विकास के लिए

प्रमोद सिंह

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की विशेष नजर है। यानी कि एनडीए गठबंधन दल के सभी नेता बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। यही कारण है कि यहां आकर मुख्यमंत्री ने जिलेवासियों के लिए न सिर्फ राज्य का खजाना खोल दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कभी अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे देव के बेढ़नी की तकदीर और तस्वीर बदल दी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने भगवान भास्कर की नगरी देव में आयोजित होने वाली देशव्यापी छठ पर्व के दौरान छठव्रतियों को आने वाले दिनों में कोई कठिनाई न हो उसके लिए रिंग रोड की सौगात देकर धन्य कर दिया। श्री सिंह ने बताया कि दो राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े औरंगाबाद के लोगों की ट्रामा सेंटर और मेडिकल कॉलेज की मांग काफी दिनों से थी और अपनी प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने इसके लिए अपनी सहमति प्रदान कर जिला प्रशासन को अतिशीघ्र जगह चिन्हित करने का निर्देश देकर जिलेवासियों को एक बड़ी सौगात दे दी है। इसके लिए पूरे जिलेवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के बिहार के प्रति सोच के आभारी हैं। श्री सिंह ने बताया कि बिहार की मांग पर केंद्र की सरकार ने बिहार को विशेष पैकेज दिया है जिसका सदुपयोग मुख्यमंत्री के द्वारा शत प्रतिशत किया जा रहा है। जिसे राज्य की जनता बखूबी समझती है और जानती है। श्री सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में दुगुना नहीं बल्कि छह गुना विकास हो रहा है। लेकिन कुछ लोग अपने कुत्सित मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाए है और जिले को मिले लगभग 600 करोड़ की सौगात को अपनी उपलब्धि गिनाने से बाज नहीं आ रहे है। लेकिन क्षेत्र की जनता जानती है कि उपलब्धियां गिनाने वालों की बातों में कितनी सच्चाई है।