हसपुरा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद संगीत महाविद्यालय के प्रांगण में अवकाश प्राप्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार आलोक के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. अलखदेव प्रसाद ‘अचल’ ने की, जबकि संचालन साहित्यकार व

पत्रकार शंभू शरण सत्यार्थी ने किया।इस अवसर पर श्री आलोक को अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। श्री आलोक ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस धरती से जो हमें ऊर्जा मिली है, उसे विस्मृत कर पाना हमारे लिए संभव नहीं है।हमारा हमेशा प्रयास रहा कि शिक्षा का स्तर सुदृढ़ हो। इसमें कहां तक सफलता मिली,वह तो यहां के लोग ही बता सकेंगे। प्रो.अचल ने कहा कि श्री आलोक न सिर्फ कुशल प्रशासक रहे, बल्कि शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत भी रहे। इनके साहित्यिक योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।श्री सत्यार्थी ने कहा कि श्री आलोक की पहचान शिक्षा विभाग के पदाधिकारी से कहीं अधिक साहित्य के क्षेत्र में रही है। संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि आलोक जी शिक्षा और समाज दोनों के वाहक रहे।
आनंद संगीत महाविद्यालय के निदेशक अरविन्द कुमार वर्मा, पूर्व प्रखंड उप प्रमुख अनिल आर्य,अभय पिंटू, विजय कुमार कर्ण, बीरेंद्र कुमार,विपिन मौर्य,सुजीत कुमार, सुशील कुमार ने भी श्री आलोक के क्रिया कलापों की भूरि भूरि प्रशंसा की।