तजा खबर

अप्रैल मे होनी थी शादी,अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत,घर मे मचा कोहराम

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

शादी से पहले ही एक 25 वर्षीय युवक की मौत सड़क दुर्घटना मे हो गयी।घटना बुधवार की रात्रि मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहत मोड़ के समीप एनएच -19 की है।मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा निवासी ललन विश्वकर्मा के 25 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप मे हुई है।घटना के

बाद मृतक के घर मे कोहराम मच गया है।मृतक के माँ पिंकी देवी का रो रोकर बुरा हाल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक गुरुवार की रात्रि सड़क किनारे टहलने निकला था।उसी दौरान एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलते ही परिजन उसे सीएचसी मदनपुर ले गये।जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति मे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया।जिसकी मौत रास्ते मे ले जाने के क्रम मे हो गयी।इसकी सूचना मदनपुर थाना की पुलिस को दी गयी।जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे मे लेकर शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।मृतक युवक की शादी अप्रैल महीने मे होनी थी।