तजा खबर

सरस्वती पूजा एवं उमगा मेला को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

मदनपुर ( औरंगाबाद )खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मदनपुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा एवं उमगा मेला को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी अकबर हुसेन ने की तथा संचालन थानाध्यक्ष राजेश कुमार नें किया। बैठक में यह निर्देशित किया गया कि सरस्वती पूजा एवं विसर्जन में डी. जे. बाजा

बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए क्षेत्र के सभी डी. जे. औपरेटरों एवं मालिकों को बुलाकर साफ हिदायत दिया जायेगा कि डी. जे. बजाते पकड़े जानें पर बाजा सीज कर लिया जायेगा, तथा कानूनी कारवाई की जायेगी । वहीं सोमवार को सरस्वती पूजा मनाया जायेगा, तथा उसी दिन से तीन दिवसीय उमगा मेला भी शुरूहोगा। बुधवार को हर हाल में सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन किया जाना है। सभी पूजा समितियों को आवेदन देकर पूजा -स्थानों के बारे में सूचना देना जरूरी है। वहीं मेला में आने वाले श्रदालुओं को कोई भी असुविधा न हो इसका खास ख्याल स्थानीय प्रशासन के द्वारा रखा जायेगा । खिरियावाँ मोड, थाना मोड़, मुख्य बाजार, दर्जी बिगहा मोड़ पर यातायात नियंत्रण के लिए प्रयाप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी । मेला परिसर एवं सूर्य मंदिर में जेब कतरों, चेन स्नेकरों की निगरानी हेतु प्रयाप्त महिला पुलिस बल एवं अन्य पुलिस बल तैनात रहेंगे। मेले में भगदड नहीं हो, इसके लिए मेला आयोजन समिति के स्वयं सेवक खास निगरानी करेंगे।
शराब बेचनें एवं पीने वालों की खैर नहीं,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, थानाध्यक्ष राजेश कुमार नें कहा कि पुरे मदनपुर थाना क्षेत्र में शराब निर्माण, परिवहन, भंडारण, सेवन एवं बिकी के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाये जा रहे हैं। इसमें काफी हद तक सफलता भी पुलिस को मिली है। लेकिन शराब कारोबारियों का एक बड़ा नेटवर्क पुरे जिले में फैला हुआ है। पुलिस इनके नेटवर्क पर बारीकी से निगाह रखती है। आम जनता से भी आग्रह है कि कहीं भी शराब की बिक्री, भंडारण, परिवहन एवं निर्माण की जानकारी मिलती है तो अबिलंब ही मदनपुर थाना को सूचित करे । पुलिस त्वरीत कारवाई करते हुए उनपर नकेल कसनें को तैयार है। आज की बैठक में रविन्द्र सिंहा, ज्ञानदत्त पाठक,डॉ. संत प्रसाद, राकेश सिंह, संजय यादव (मुखिया ), हामीद अंसारी उर्फ सोनु (मुखिया ), मुन्ना राम, टुन रजक, सरफराज आलम, लालदेव यादव, दिलीप कुमार, बिकु कुमार, प्रेम लाल रविदास सहीत सैंकडों की संख्या में बुद्धिजिवी नागरिक,समाज सेवी एवं जनप्रतिनिधी उपस्थित हुए ।