सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिला अंतर्गत बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर मोड़ के समीप दो मोटर साईकिलों की आमने – सामने भीषण टक्कर हो जानें से तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी । पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट से इस आशय की जानकारी उपलब्ध करायी गयी है । घटना की सूचना मिलते ही बंदेया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची । आस – पास के लोगों से पहचान कराने के उपरांत पंचनामा बनाकर तीनों शवों को अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया । मौके पर FSL की टीम पहुँच कर साक्ष्य संकलन में जुट चुकी है। बंदेया थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई जारी है।