सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर प्रखंड के किसान विगत 15 दिनों से यूरिया की किल्लत का सामना झेल रहे थे। निजी दुकानदार 4 5 किलो की एक बोरी 350 से 400 रुपया की दर से चोरी – चुपके रात के अंधेरे में किसानों को बेच रहे थें । दिन में निजी

दुकानों पर ‘ ‘ यूरिया नहीं है ” का बोर्ड लगा दिया जाता है। नतीजन किसान अपनी गेंहूँ की फसल में यूरिया का छिड़काव करनें के लिए कोई रफीगंज तो कोई शेरघाटी से ऊँचे दामों पर लेने को मजबुर रहे। लेकिन प्रखंड मुख्यालय

स्थित व्यापार मंड़ल के गोदाम से बिते दो दिनों से किसानों को आधार कार्ड पर प्रति किसान चार बोरा यूरिया मिलने से राहत मिली है। बड़ी संख्या में किसान व्यापार मंड़ल के गोदाम से यूरिया लेने हेतु कतार में लग अपनी बारी का इंतेजार करते देखे गये। किसान इस्फाक हुसेन, कृष्णा रजक, बजरंगी महतो, पांचु ठाकुर नें बताया कि व्यापार मंड़ल से यूरिया खाद मिलनें से किसानों को बड़ी राहत मिली है,न तो निजी दुकानदार किसानों को लूट रहे थे। इस पुनित कार्य के लिए व्यापार मंड़ल के अध्यक्ष रीषु सिंह को किसानों नें हृदय से साधुबाद दिया है।