तजा खबर

फर्जी पुलिस, प्रेस, आर्मी एवं अन्य सांकेतिक शब्द लिखे बाहन चालकों की अब खैर नहीं

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा


आज के समय में पुलिस की बाहन जाँच से बचनें के लिए लोग अपने बाहन पर आगे – पीछे पुलिस, आर्मी, प्रेस के साथ -साथ अन्य सांकेतिक शब्द लिखकर शान से चलते नजर आते हैं। नतीजन ऐसा पाया गया है कि बड़ा से बड़ा अपराध को भी इन्हीं सांकेतिक शब्द लिखे बाहनों से आये दिन अंजाम देकर अपराधी आराम से भागनें में सफल हो जाते हैं। अब सवाल उठना लाजिमी है कि पुसिस, आर्मी एवं प्रेस लिखे सांकेतिक शब्द वाले वाहन से घटना की अंजाम कैसे होती है। सूत्रों की मानें तो कभी -कभी अपराधी ऐसे सांकेतिक शब्द लिखे बाहनों की चोरी कर किसी घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बनते हैं या फिर किसी आम जनता के बाहन चोरी कर ऐसे सांकेतिक शब्द लिखकर बड़े ही शान से चलते हैं और मौका मिलते ही कोई बारदात को अंजाम दे दिया जाता है। ऐसे बाहनों की जव गंभीरता से जाँच होगी तबही मामला पकड़ में आयेगा । इस संबंध में बिहार पुलिस महानिदेशक के ज्ञापांक 13 दिनांक 28 /01 /20 25 के कार्यालय से जारी पत्र में यह साफ आदेश दिया गया है कि पुलिस, आर्मी एवं प्रेस शब्द लिखे बाहनों की सुक्षमता एवं संवेदनशीलता से जाँच कर यातायात नियमों सहित अन्य विधिक कारवाई किया जाना सुनिश्चित है। जारी आदेश की सूचना राज्य के तमाम संबंधित विभाग एवं अधिकारी को प्रेषित किये गये हैं।