तजा खबर

जिलाधिकारी व एसपी ने अधिकारियों के साथ किया देव महोत्सव का समीक्षा बैठक

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

30 जनवरी 2025 को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल द्वारा संयुक्त अध्यक्षता में सूर्य महोत्सव देव-2025 के तैयारी एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर प्रखंड सभागार देव में सभी जिला स्तरीय एवं देव प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों

के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सूर्य महोत्सव का आयोजन तीन दिवसीय होगा जो 04 से 06 फरवरी 2024 को रानी तालाब देव में आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्घाटन संयुक्तद्वय श्री नीतीश मिश्रा, माननीय मंत्री, उद्योग विभाग एवं पर्यटन विभाग, बिहार एवं डॉ. संतोष कुमार सुमन, माननीय मंत्री, सूचना प्रावैधिकी विभाग, आपदा प्रबंधन एवं लघु जल संसाधन विभाग, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री, औरंगाबाद के कर कमलों द्वारा किया जायेगा । इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कलाकार एवं स्थानीय कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त विगत वर्ष की भांति जिला स्तरीय चित्रकला, रंगोली निबंध, पेंटिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न खेल जैसे फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिता भी आयोजन कराया जाएगा।
मेला का उद्घाटन भजन गायन प्रस्तुति से किया जाएगा। तत्पश्चात मुख्य कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बच्चों के बीच खेलकूद, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा सूर्य महोत्सव को आकर्षक एवं मनोहारी बनाने तथा धूमधाम से मनाने हेतु सभी पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अपेक्षित सहयोग करने की आशा व्यक्त की गई। उन्होंने बताया कि महोत्सव को आकर्षक बनाने हेतु पूरे महोत्सव क्षेत्र को सुसज्जित ढंग से सजाया जाएगा। साथ ही देव मंदिर एवं उसके आसपास के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण करने पर चर्चा की गई|
इसकी अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पेयजल, विद्युत साफ-सफाई, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी इत्यादि से संबंधित व्यवस्था करने के लिए संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेन्द्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्वेतांक लाल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी देव, अंचलाधिकारी देव, मंदिर न्याय समिति के सदस्य एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी के साथ- साथ देव क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।