तजा खबर

लोजपा महासचिव ने किया चुनाव को लेकर जनसंपर्क तेज


अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


बिहार विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे चुनावी तापमान चढ़ने लगा है। राजनैतिक संगठन से लेकर पूर्व में चुनाव लड चुके नेताओं ने चुनावी हलचल शुरू कर दिये हैं।31 जनवरी को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में

जनसंपर्क करते लोजपा महासचिव प्रमोद सिंह

आयोजित एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों ने संयुक्त रूप से कार्यकर्ता सम्मेलन कर जहां चुनावी तापमान को धार देंगे वहीं एक दिन पूर्व लोजपा के प्रदेश महासचिव व पूर्व में रफीगंज से विधानसभा चुनाव लड चुके प्रमोद सिंह ने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान का श्री गणेश कर चुनावी मूड़ में दिखने लगे हैं। चुनावी दौरा कर उन्होंने मिडिया को प्रेस नोट जारी कर बताये की रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान आम और खास लोगों का मुझे आशीर्वाद प्राप्त है और मतदाताओं को काफी हमसे उम्मीद और भरोसा है। वैसे तो चुनावी साल हो या नहीं मैं रफीगंज में आम लोगों के बीच हमेशा रहा हूं और रहुंगा। इस बार यदि मुझे मौका मिला तो आम लोगों को जो उम्मीद और भरोसा है उसपर सतप्रतिशत खरा उतरुगां।