तजा खबर

बजराही आंगनबाड़ी केंद्र पर 26 जनवरी को राष्ट्रध्वज नहीं फहराने का चर्चा का असलियत क्या है?


अम्बा ( औरंगाबाद ) ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा


कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत अम्बा थाना क्षेत्र में बजराही आंगनबाड़ी केंद्र पर 26 जनवरी को राष्ट्रध्वज नहीं फहराये जाने का चर्चा जोरों पर है। राष्ट्रध्वज फहराया गया या नहीं यह जांचोपरांत सच्चाई प्रकाश में आएगा। लेकिन इन दिनों चर्चा है कि राष्ट्रध्वज नहीं फहराने के चर्चा के बीच कई तरह

के क्यास लगाया जा रहा है। पहला की क्या राष्ट्रीय झंडा को अपमानित करने का सोची समझी साजीश हुआ है अथवा इन इलाकों में कुछ विदेशी ताकतों का तार जुट रहा है। आज 30 जनवरी ( बृहस्पतिवार ) को कुछ लोगों द्वारा अपना नाम नहीं छापने के शर्तों पर मोबाइल फोन से खबर सुप्रभात प्रतिनिधि को बताया कि बजराही आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी सेविका द्वारा 26 जनवरी को राष्ट्रध्वज नहीं फहराया गया है। जब उनसे पूछा गया कि आखिर राष्ट्रध्वज क्यों नहीं फहराया गया तो उन्होंने सहमें आवाज में बताया कि यह एक गंभीर मामला है साथ ही अपना नाम नहीं छापने का बात दुहराते हुए कहे कि जांचोपरांत सच्चाई सामने आएगा।