नवीनगर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
उतरी कोयल नहर में पुर्ननिर्माण का कार्य चलने और समय से वर्षा न होने के कारण रवि फसल समाप्ति की ओर जा रहा हैं जिसको लेकर नबीनगर प्रखंड के किसान हलकान में है।मानवाधिकार फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सह बौद्धिक

विचार मंच के सचिव डॉo शारदा शर्मा ने मीडिया के माध्यम से सरकार और पदाधिकारी के ध्यान को किसान के प्रति आकृष्ट कराते हुए कहा है कि तेज धूप और समय से वर्षा न होने के कारण किसानों का नगदी फसल रवि समाप्ति की ओर अग्रसर हो रहा है।नबीनगर प्रखंड में कुछ प्रतिशत किसान के पास सिंचाई का अपना साधन है बाकी अधिकांस किसान वर्षा और उतरी कोयल नहर पर आश्रित हैं लेकिन न तो समय से वर्षा हुआ और न ही उतरी कोयल नहर पटवन के लिए पानी देगा। नबीनगर प्रखंड के किसान को रवि फसल को देख कर चिंता सताने लगी हैं और अपने को कमज़ोर महसूस करते दिख रहे हैं।
आगे डॉo शर्मा ने किसान के प्रति सरकार को उदासीन होते हुए ध्यान देने की बात कहते हुए आग्रह किया है।