तजा खबर

नवादा नगर भवन में जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती संपन्न

डीके अकेला की रिपोर्ट

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, चर्चित हस्ती व जननायक
कर्पूरी ठाकुर की 101 वी जयंती काफी धूमधाम से टाउन हॉल नवादा में मनाई गई,जिसकी अध्यता डॉ के पी ने किया. इस पावन अवसर पर हजारों लोगों ने भागीदारी की.
तमाम उपस्थित लोगों ने कर्पूरी ठाकुर का बेहद गुनगान

किया. सबों ने उनके अद्वितीय योगदान और महिमा की चर्चाओं का बाजार बहुत गर्म रहा. उनके साधारण रहन सहन की पुरजोर चर्चा की. उक्त कार्यक्रम में मुख्य लोगों में कैलाश विश्वकर्मा, कललू केबारी , कमलेश सैनी, कृष्णा प्रसाद, सुनील कुमार पंडित, मिलन सिंह ,मनोज केवट आदि उपस्थित रहे।