हरिहरगंज (पलामू) से राजेश गुप्ता का रिपोर्ट
हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढाब बिजनीबार गांव निवासी बिंदुलाल यादव ने हरिहरगंज थाना में अपने बड़े भाई रामदेव यादव को धारदार हथियार से मार कर घायल बनाने के मामले में गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है । आरोपियों में विकास यादव महेश्वर यादव श्रीकांत यादव कलावती देवी खुशबू देवी का नाम शामिल है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उसके भाई की दुकान पर गुरुवार की शाम किसी बात को लेकर विकास यादव के साथ तू तू मैं हुआ था। बाद मे रात्रि मे दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में विकास यादव महेश्वर यादव श्रीकांत यादव आदि ने मिलकर मारपीट की तथा सर पर धारदार हथियार से हमला किया। जिसका इलाज नारायणा मेडिकल कॉलेज सासाराम जमुहार में चल रहा है । इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी निर्भय कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस कांड संख्या 61/22 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं सेमरबार मुखिया जितेंद्र पासवान ने घायल दुकानदार को मेडिकल कॉलेज में खून देकर जान बचाई है।