अम्बा ( औरंगाबाद ) ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के अम्बा बाजार स्थित प्रखंड़ भाकपा (माले) कार्यालय के समझ 7 6 वाँ गणतंत्र दिवस धुम -धाम से मनाया गया । पार्टी के प्रखंड़ सचिव रमेश पासवान नें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उक्त अवशर पर संविधान










निर्माता बाबा साहेव भीम राव अंबेदकर के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित किये गये एवं उनके आदर्शों पर चलनें का संकल्प भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं के द्वारा लिया गया । तथा गणतंत्र दिवस के सुअवशर पर वरीष्ठ साथी कॉ. पुरन मेहता के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मौके पर रविन्द्र साव, लालदेव प्रजापति, धनंजय कु. सिंहा, अलखदेव पासवान, वीरेन्द्र सिंह, महाबीर पासवान, अमरेश मेहता, पंकज मेहता सहीत सैकड़ो की संख्या मे पार्टी के कार्यकर्त्ता सहीत आमजन उपस्थित हुए ।