कुटुम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के अम्बा बाजार स्थित प्रखंड राजद कार्यालय के समक्ष परंपरा गत हर्षोल्लास के साथ 7 6 वाँ गणतंत्र दिवस धुमधाम से मनाया गया । प्रखंड अध्यक्ष सत्य नारायण शर्मा नें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजद










कार्यालय के समक्ष स्वयं के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । मौके पर राजद के मनोज यादव, संजय यादव ( पूर्व प्रमुख ), पप्पु यादव, दीपक यादव, हरि नारायण मेहता, डॉ. वीरेन्द्र मेहता, मनोज चंद्रवंशी, भोला राम, अजय शर्मा, मुन्ना शर्मा, प्रकाश कुमार, लल्लु यादव, रामराज यादव सहीत सैंकड़ो की संख्या में राजद समर्थक एवं स्थानीय लोग शामिल हुए ।