तजा खबर

परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मना 73 वाँ गणतंत्र दिवस

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

मदनपुर प्रखंड़ में बिते वर्षों की तरह इस वार भी परंपरागत हर्षाल्लास के साथ मनाया गया 7 3 वाँ गणतंत्र दिवस । सर्व प्रथम प्रखंड़ मुख्यालय पर प्रखड़ प्रमुख सोनी देवी नें राष्ट्र की शान तिरंगा ध्वज को आरोहण किया। तत्पश्चात सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (2) अमित कुमार नें अपने

कार्यालय पर धवजारोहण किया। पुलिस अंचल कार्यालय पर पुलिस अंचल निरीक्षक महोदय, मनरेगा कार्यालय पर पी. ओ. महोदय, व्यापार मंड़ल कार्यालय पर अध्यक्ष पियूष रंजन उर्फ रिषु सिंह, कस्तुरवा गाँधी बालिकाआवासीय विद्यालय पर संचालक अमलेश कु. केशरी, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर बी. डी. ओ. अवतुल्य कु. आर्य, मदनपुर सहकारीता कार्यालय पर प्रवंधक उदय कुमार शर्मा, मदनपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार ने तिरंगा ध्वज को पुरे आन – बान – शान के साथ फहराया । पुरे मदनपुर के फिज़ा में राष्ट्र गान – – जन गन मन अधिनायक जय हे, भारत भाग्य विधाता की आवाज गुंजती रही। चहुँ दिशा – भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, जय जवान – जय किसान, अमर शहिदों की कूर्वानी – याद रखेंगे हम हिन्दुस्तानी गुंजती रही । सरकारी एवं निजि विद्यालयों में भी छात्र – छात्राओं के द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात् अनेक देश -भक्ति एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । मौके पर पुरे प्रखंड़ के गणमान्य नागरिकों एवं बुद्धिजिवियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं नें अपनी उपस्थिति दर्ज करायी ।