सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के दाउद नगर थाना क्षेत्र के तरार बधार में विद्युत तार से करंट लगने से होम गार्ड जवान सं. 1800 64 अवधेश कुमार सिंह पिता राम देव यादव निवासी तरार, थाना दाउद नगर की मौत घटना स्थल पर हो गयी है। घटना की










सूचना पाते ही दाउद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुँच कर स्थानीय लोगों का व्यान दर्ज कर पंचनामा तैयार करनें के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु औरंगाबाद भेज दी। घटना स्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु FSL की टीम को भेजा गया है । इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उपलब्ध करायी गयी है। सनद हो कि विजली विभाग की घोर लापरवाही एवं अर्कमण्यता के कारण पुरे औरंगाबाद जिले में 3 3 0 0 0 भोल्ट की आपूर्ति हेतु लगाये गये तार -पोल काफी पुरानें एवं जर्जर हो चुके है, जो आये दिन इस तरह की दूर्घटना को अंजाम देते रहे हैं।