तजा खबर

लोहिया स्वक्षता अभियान के सफाई कर्मियों ने भूख हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैठक कर बनाई रणनीति


दाउदनगर ( औरंगाबाद )खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत शमशेरनगर ग्रामपंचायत के लोहिया स्वक्षता अभियान के सफाई कर्मियों ने 22 जनवरी को बैठक कर प्रस्तावित 30 जनवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैठक कर रणनीति तैयार किया। बैठक के बाद सुपरवाइजर

सोनु कुमार ने बताया कि नव माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। समयानुसार वेतन नहीं मिलने से सफाईकर्मियों के बीच भूखमरी के स्थिति उत्पन्न हो गया है। पैसा के अभाव में सफाई कर्मी के बच्चों का पठन-पाठन भी बंद हो चुका है तथा भुख से कराहते हैं। एक महिला सफाई कर्मियों के बच्चों ने भी बताया कि गरीबी के कारण समय पर खाना भी नसीब नहीं हो रहा है और पढ़ाई लिखाई भी बंद हो चुका है। सुपरवाइजर ने सरकार से सफाई कर्मियों को वेतन बढ़ाने का भी मिडिया के माध्यम से किया है। बैठक के बाद सफाई कर्मियों ने बताया कि जब-तक बकाये राशि का भुगतान नहीं होगा तब तक शमशेरनगर ग्राम पंचायत के  प्रांगण में भूख हड़ताल जारी रहेगा। तथा चरणबद्ध आंदोलन चलते रहेगा।