तजा खबर

पीयूसीएल की राष्ट्रीय पार्षद की बैठक दिल्ली में संपन्न

डीके अकेला की रिपोर्ट



17 जनवरी को लोक स्वातंत्र्य संगठन ( पीयूसीएल ) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हर किशन सिंह सुरजीत भवन ,दिल्ली में शुरू हुई,जिसकी अध्यक्षता पीयूसीएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव ने की। इस बैठक में देश के

विभिन्न राज्यों में क्रमशः बिहार ,झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान ,महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, तमिलनाडू , गुजरात, बंगाल, असम और दिल्ली से पीयूसीएल के 50 से ज्यादा राष्ट्रीय पार्षदों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बैठक की शुरुआत पीयूसीएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव की भाषण से हुई। इन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मौजूदा परिस्थितियों का विस्तारपूर्वक उल्लेख करते हुए पीयूसीएल वर्तमान भूमिका पर अहम् प्रकाश डाला। इसके बाद पीयूसीएल के राष्ट्रीय महासचिव वी सुरेश ने पीयूसीएल के राष्ट्रीय गतिविधियों से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत किया। पीयूसीएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महासचिव ने भाजपा की राष्ट्रीय व राज्य सरकार की जन विरोधी चरित्र, दमनकारी रवैए, साम्प्रदायिक उन्माद, जनतांत्रिक और मानवाधिकार हनन के बारे में विस्तार से चर्चा की। पीयूसीएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव के वक्तव्य एवं रिपोर्ट पर सदन में जबर्दस्त बहस-मुहावसा पर घन्टों तक दौर चला। इस सत्र के महत्वपूर्ण बहस में बैठक में उपस्थित विभिन्न राज्यों के राष्ट्रीय पार्षदों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बहस में मौजूदा दौर में पीयूसीएल की भूमिका , सदस्यता और राष्ट्रीय स्तर का बुलेटिन पर केंद्रित रहा। इसी के साथ प्रत्येक राज्य के महासचिव के द्वारा राज्य स्तरीय रिपोर्ट पेश किया गया। प्रत्येक राज्य की वर्तमान परिस्थित और पीयूसीएल की भूमिका पर गहन प्रकाश डाला।