तजा खबर

सोशल मिडिया पर हथियार लहराने वाला पर पुलिस नें दिखायी सख्ती

सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट

सोशल मिडिया के युग में हर कोई वायरल होना चाहता है – कोई खतरनाक स्टंट करता है तो कोई अबैध हथियारों की नुमांइदस करता है । ऐसा ही एक मामला हसपुरा थाना के टाल क्षेत्र मुकेश पासवान पिता कमलेश पासवान के साथ घटित हुआ है। मुकेश नें पिस्टल लेकर प्रदर्शनी करते हुए सोशल मिडिया पर अपनी तस्वीर वायरल की थी। इस घटना के बाद ही तुरंतऔरंगाबाद पुलिस नें संज्ञान लेते हुए SIT का गठन किया । तत्पश्चात वायरल युवक को घर दबोचा गया । युवक की निशानदेही पर पिस्टल भी बरामद कर लिया गया । जाँचपड़ताल के बाद पता चला कि पिस्टल नकली एवं लाइटर वाला है। इस संबंध में हसपुरा थाना में अप्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कारवाई जारी है । उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस – विज्ञप्ति के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी है।