तजा खबर

प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली का पूर्व सैनिक ने लगाया आरोप, विडियो से मांगा लाभार्थियों का सूची


दाउदनगर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


दाउदनगर प्रखंड क्षेत्र के शमशेर नगर ग्रामपंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 30 – 40 हजार रुपए तक अधिकारियों विचौलिय तथा स्थानीय भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों के गठजोड द्वारा अवैध रूप से वसूली करने का आरोप शमशेरनगर निवासी तथा पूर्व सैनिक रामलायक

यादव ने लगाया है। उन्होंने खबर सुप्रभात को बताया कि जरूरत मंद लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं देकर वैसे लोगों को मोंटी रिश्व्त वसूल कर दिया जा रहा है जो सक्षम और संपन्न व्यक्ति हैं। पूर्व सैनिक ने कहा कि स्थानीय अधिकारी को यदि आरोप गलत लगता है तो उच्चस्तरीय जांच कराई जाए सबकुछ प्रकाश में आ जाएगा। पूर्व सैनिक ने आरटीआई ( सूचना अधिकार कानून ) के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी दाउदनगर से प्रधानमंत्री आवास योजना से 2024 -25 का सूची उपलब्ध कराने का भी मांग किया है। वैसे लाभार्थियों का सूची अभी तक सार्वजनिक स्थानों अथवा पंचायत भवन पर नहीं साटा गया है जिससे साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों का सूची बनाने में मनमानी एवं लालफीताशाही हावी रहा है तथा विचौलियों का सम्राज्य स्थापित है।