तजा खबर

किसान नेता का मनायी गई पुण्यतिथि

नवादा से डीके अकेला की रिपोर्ट

नवादा जिला के चर्चित व क्रान्तिकारी किसान नेता कां बालेश्वर प्रसाद की 4थी पुण्य तिथि उनके पैतृक गांव फरहा में आज धूमधाम से मनाया गया। इसकी अध्यक्षता भाकपा ( माले ) से जुङे एपवा के जिलाध्यक्ष का सावित्री देवी ने की। सर्व प्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर

श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजली दी गई। इस पुण्य तिथि पर उपस्थित लोगों में  वार्ड पार्षद आदित्य कुमार और पवन कुमार यादव, बालेश्वर प्रसाद की पत्नी सुनैना देवी ,भाई कैलाश प्रसाद व धर्मेन्द्र प्रसाद, पुत्र, भतीजा,पौत्री तथा सैकडों गांव व इलाके

के लोग उपस्थित थे। अपने अध्यक्षीय भाषण में सावित्री देवी ने कहा कि बालेश्वर प्रसाद 1967 के महान ऐतिहासिक किसान आंदोलन से प्रभावित होकर 1970 के दशक को जनता की मुक्ति का दशक बनाने के लक्ष्य के साथ क्रान्तिकारी कम्युनिस्ट आंदोलन को नवादा के सबसे शोषित-पीङित वर्गों और पिछड़े क्षेत्रों में राजनीतिक चेतना को गहराई तक पहुंचाने का काम निष्ठापूर्वक किया। वार्ड नंबर 42 के वार्ड पार्षद पवन कुमार यादव ने कहा कि बालेश्वर प्रसाद कोई साधारण व्यक्ति नहीं, बल्कि जिले में सामंती-पुलिस उत्पीड़न व अन्याय के खिलाफ लङने वाले एक क्रान्तिकारी योद्धा थे।इन्हें सम्पूर्ण जिला जानता था। दमन के परिस्थिति में भी ये हमेशा अडिग रहने वाले एक लौह पुरुष के रूप में बेशुमार मशहूर थे। उक्त कार्यक्रम में शामिल तमाम लोगों ने उनके पद चिन्हों पर चलने की शपथ व संकल्प को दुहराई।