अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गाँव निवासी स्व.जगलाल साव के पुत्र प्रिंस कुमार के अपराधियों के द्वारा बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या करने की खबर सुनकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना की
जानकारी ली एवं घटना पर गहरा शोक संवेदना ब्यक्त किया एवं इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि इस घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है! पूर्व सांसद ने जिला प्रशासन से माँग किये कि घटना का जाँच में तेजी लाने और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।पूर्व सांसद ने कहा कि जब से महा गठबंधन के प्रत्यासी को विगत चुनाव में जीत हुआ है उसके बाद जिले में अपराधियों का मनोबल बहुत बढ़ा है और लगातर घटना को बेख़ौफ़ होकर अंजाम दे रहे है डर नाम का चीज खत्म हो गया है।इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को कड़ा कदम उठाना चाहिए।पूर्व सांसद ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि मैं आपके साथ हमेशा खड़ा हुँ परिवार को उचित मुआवजा और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा का बात की इस मौके पर ओमप्रकाश साव,भाजपा नेता पप्पू अग्रवाल,उज्जवल कुमार,प्रकाश,संतोष कुमार,ललन साव,गुड्डू साव,नीरज पासवान,संजय चौहान,छोटू चौरसिया,संजय चौधरी,ललित साव, प्रीतम साव एवं ग्रामीण और एनडीए के कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।