तजा खबर

अब लाल सलाम को भुल चुके हैं काराकाट के सांसद – कॉ. राजाराम सिंह

औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा

शनिवार को उत्तर कोयल नहर के जिर्णोंद्धार कार्यक्रम मदनपुर थानाक्षेत्र के आंजन गाँव में औरंगाबाद के महा गठबंधन के सांसद अभय कुशवाहा के द्वारा रखा गया था। उद्घाटन के बाद आंजन खेल मैदान में सांसद के द्वारा जनता को संवोधन का कार्यक्रम शुरू हुआ । कार्यक्रम को संबोधन

सभा को संबोधित करते भाकपा-माले सांसद राजाराम सिंह

करनें एवं मंच साक्षा करनें हेतु महागठबंधन के काराकाट के सांसद सह उत्तर कोयल नहर संघर्ष मोर्चा के संरक्षक कॉ. राजाराम सिंह भी पहुंचे एवं जनता को संबोधन भी किया। लेकिन बामपंथी आंदोलन से उपजे भाकपा – माले के सिढ़ी के सहारे देश के सर्वोच्च सदन लोकसभा में पहुंचे सांसद कॉ.राजाराम सिंह अब ” लाल सलाम ” संबोधन को भुल चुके हैं। इसका स्पष्ट प्रमाण आंजन ग्राम में जनता को दिए गये भाषण एवं संबोधन है। कॉ. राजाराम सिंह नें अपनें भाषण की शुरुआत ही ‘ ” जय भीम ‘ ‘ से की । कहीं भी कॉ. राजाराम सिंह नें ” लाल सलाम ” का अपनें संबोधन एवं भाषण में जिक्र भी नहीं किया । इससे तो यह साफ जाहिर हो चुका है कि काराकाट के सांसद कॉ. राजाराम सिंह ” लाल सलाम ” को अब भुल चुके हैं।