दाउदनगर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
शमशेरनगर नगर ग्रामपंचायत के ग्राम सभा 11 जनवरी को 11 बजे दिन से शुरू होगा। इसके लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र में माइकिंग के जरिए प्रचार – प्रसार भी कराया गया है। बताते चलें कि 28 दिसम्बर 2024 को भी ग्राम सभा आहुत की गई थी। लेकिन ग्रामीणों को समयानुसार सूचना नहीं मिलने के
कारण कोरम के अभाव में ग्राम सभा स्थगित करना पड़ा था। इस बार 11 जनवरी को ग्राम सभा में कोरम पुरा हो सके और ग्रामीणों का उपस्थित भी पर्याप्त हो इसका ख्याल रखा गया है। इस संबंध में कुछ ग्रामीणों को कहना है कि ग्राम सभा कराने के लिए सरकार के दिशा-निर्देश है कि 15 अगस्त, 2 अक्टूबर तथा 26 जनवरी को ग्रामसभा कराना अनिवार्य है। लेकिन जब यहां 11 जनवरी को ग्रामसभा आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में 26 जनवरी को होने वाले ग्राम सभा पर ग्हण लगते दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों को मानें तो ग्राम सभा के नाम पर मनमानी, योजनाओं में पक्षपात, विकास राशि में लूट और सरकारी पैसा के दुरपयोग होने से ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। और इस वजह से ग्राम सभा में हंगामा के आसार दिख रहा है। पुछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि लोकतांत्रिक पद्धति से ग्रामीणों द्वारा अनियमितता, योजनाओं का चयन तथा सरकारी राशि के लूट का मुद्दा और जांच के नाम पर जांचकर्ताओं द्वारा दोषियों को बचाने जैसे मुद्दों पर हंगामा होने का असार है।