सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला सहकारिता पदाधिकारी नें अपने ज्ञापांक 35 दिनांक 06 जनवरी 2025 के द्वारा यह आरेश निर्गत किया है कि जिले के किसानों का घान अधिप्राप्ति हर हाल में पैक्सों तथा व्यापार मंडल के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 23 00 रुपये प्रति क्विंटल मोटा धान तथा 2320 रुपये ग्रेड – A धान की खरीद हर हाल में करनी है। उसके लिए किसान हीत को देखते हुए नियमों को सरल बनाया गया है। धान की अधिप्राप्ति के 48 घंटे के अंदर पैसा किसानों के खाता में सिधा भेजा जायेगा । अगर कहीं कोई गड़बड़ी करते पाये जायेंगे तो उनके उपर सख्त कानूनी कारवाई की जायेगी । उसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या .- 06 I 86 – 22 29 50 एवं जिला कृषि कार्यालय का दूर भाष संख्या – 0 6181 – 469 4 3 0 जारी किए गये हैं। किसी भी किसान को यदि धान की अधिप्राप्ति में आनाकानी एवं समर्थन मूल्य पर तय सीमा के अंदर राशि का भुगतान पैक्स अथवा व्यापार मंडल नहीं करते हैं तो दिए गये दूरभाष के नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। किसान की शिकायत यदि सही है, तो कारवाई होनी तय है। अब कोई भी यदि अन्न दाता को परेशान करेंगे तो नपेंगें ।