हसपुरा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
हसपुरा प्रखंड के महुली उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षिका प्रमिला कुमारी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शशिरंजन ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रवि कुमार शिक्षिका मनीषा
कुमारी ने किया। विदाई के अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से जहां प्रशस्ति पत्र,मेमेंटो एवं शाल देकर सम्मानित किया गया, वहीं शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने भी उपहार देकर प्रमिला को सम्मानित किया। पत्रकार संघ की ओर से अशोक का पौधा भेंट की गयी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार आलोक ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ किया गया काम हमेशा प्रशंसनीय होता है। प्रमिला कुमारी इस विद्यालय की आत्मा के रुप में दिखती रहीं थीं।ऐसी शिक्षिका की विदाई सभी को खलती है। वरिष्ठ साहित्यकार प्रो अलखदेव प्रसाद ‘अचल’ने कहा कि प्रमिला कुमारी अपने विद्यालय के प्रति एक निष्ठावान शिक्षिका थीं।
विदाई समारोह में कुछ वक्ताओं ने प्रमिला कुमारी के क्रिया कलापों की प्रशंसा की, तो समुन्दर सिंह, सुधीर सिंह ने कविता सुनाई।मनोज मंजुल विदाई गीत सुनाया।
कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार शंभू शरण सत्यार्थी, सत्येन्द्र यादव,भूमिदाता धर्मदेव सिंह, अवकाश प्राप्त शिक्षक रामस्वरूप सिंह,शादिया, अवधेश प्रसाद सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया।इस अवसर पर प्रमिला कुमारी के पति लक्ष्मण सिंह भी उपस्थित थे।