अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अरबिंद कुमार सिंह के अध्यक्षता में बिहार विभुति डाक्टर अनुग्रह नारायण सिंह का पुण्य तिथि जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह स्मारक प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह द्वारा बिहार विभुति के तिल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर अनुग्रह स्मारक समिति एवं जिला कांग्रेस कमिटी के सदस्य एवं कार्यकर्ताओं ने बिहार विभुति के जिवन गाथा पर प्रकाश डाला एवं उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दुहराया। स्मारक समिति के सचिव एवं जिला कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता रामविलास सिंह, युवा नेता चुल बुल सिंह,बिजय शंकर पाण्डेय, कांग्रेस युवा कमिटी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान, सूर्यदेव यादव, महमूद आलम, उपेन्द्र सिंह (अधिवक्ता) , इमामगंज प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पंकज पासवान,अनुज सिंह आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे