तजा खबर

संप्रति उद्योग विस्तार पदाधिकारी नवादा के विरुद्ध जांच जारी 

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

विनोद सिंह, तत्कालीन अंचल अधिकारी, दाउदनगर औरंगाबाद सम्प्रति उद्योग विस्तार पदाधिकारी (निलंबित) मुख्यालय-जिला उद्योग केन्द्र नवादा के विरुद्ध श्री पंकज कुमार, भा०प्र० से०, संचालन पदाधिकार-सह-जाँच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग के कार्यालय में विभागीय कार्यवाही संख्या-54/2018 संचालित की जा रही है।
उक्त संचालित विभागीय कार्यवाही में परिवादी श्री सूरज यादव, पिता स्व० बच्चु यादव, ग्राम-अंकोढ़ा, थाना-दाउदनगर, जिला-औरंगाबाद (बिहार) के सुनवाई के दौरान बार-बार अनुपस्थित रहने के कारण उनका प्रतिपरीक्षण नहीं कराया जा सका है। परिवादी श्री सूरज यादव के अनुपस्थित रहने के कारण विभागीय कार्यवाही के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। विभागीय कार्यवाही की सुनवाई की अगली तिथि दिनांक-31.12.2024 पूर्वा० 11:00 बजे जाँच आयुक्त-सह-प्रधान सचिव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार, पटना के कार्यालय कक्ष में निर्धारित है। एतद् द्वारा परिवादी श्री सूरज यादव को सूचित किया जाता है कि अनिवार्य रूप से उक्त निर्धारित तिथि को संचालन पदाधिकारी-सह-विभागीय जाँच आयुक्त के समक्ष निर्धारित स्थल एवं समय पर उपस्थित होकर जांच में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।