अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के द्वारा जिले में जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन और महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनसे होने वाली भेदभाव को दूर करने के उद्देश्य से नई
चेतना अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में घर घर जागरूकता अभियान चलाया गया l सचिव श्री सुकुल राम ने बताया कि माननीय बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना का निर्देश प्राप्त था कि प्रायः ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के अभाव में लोगों को जेंडर आधारित हिंसा का सामना करना पड़ता है l जिसे जागरूकता के माध्यम से दूर किया जा सकता है l इसी को ध्यान में रख कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा नई चेतना अभियान के माध्यम से अर्धविधिक स्वयं सेवकों जिन्हें अधिकार रक्षक का संज्ञा दिया गया है के द्वारा ग्रामीण और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में घर घर जागरूकता अभियान चलाया गया l इस अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिकार रक्षक की 11 टीम के द्वारा महिलाओं को उनके अधिकार, उनके संबंध में बने विभिन्न कानूनों और उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया।