तजा खबर

न्यायालय ने आईओ को किया शोकोज

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे तीन सुनील कुमार सिंह ने जम्होर थाना कांड संख्या -82/23 में आई ओ को शोकोज किया है, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि लंबित जमानत याचिका -1068/24 में सुनवाई करते हुए

न्यायधीश ने कहा कि यह याचिका लम्बे समय से केस डायरी वास्ते लम्बित है काफी दिनों से जांच पुलिस अधिकारी से केस डायरी की मांग की जाती रही है किन परिस्थितियों में केस डायरी न्यायालय प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है इसकी भी जानकारी कोर्ट को नहीं दी जा रही है, इसलिए केस के आई ओ 06/01/25 को न्यायालय में सदेह उपस्थित होकर कारण पृच्छा का प्रतिउत्तर और
केस डायरी प्रस्तुत करें ऐसा नहीं करने पर उचित कानूनी कार्रवाई शुरू किया जा सकता है।