सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर बाजार में मेला रोड़ स्थित अपने आवास पर रात्री 10 बजे के करीब एक कलयुगी पिता नें अपनें ही दो सगी बेटियों पर धारदार हथियार से हत्या करनें की नियत से गर्दन को पुरी तरह काटनें का प्रयाश किया था । लेकिन घटना की
सूचना मिलते ही मदनपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार अपनें कई सहयोगियों के साथ पहुँच गये, जिससे आरोपी बंदर कूद की माफिक एक मकान से दूसरे मकान होते हुए भागने लगा । इसी बीच राजेश हार्डवेयर के गोदाम स्थित मकान में पुलिस नें आरोपी सुमित कुमार सिंह उर्फ छोटु सिंह (35 yrs )
पिता बद्री सिंह को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार नें बताया कि आरोपी सुमित में जैसे ही मुझे देखा तो मेरे उपर भी दोनों हाँथ में लिए चाकु से बार कर दिया । जिससे मुझे हल्की चोटें भी आई। मुझे उलझता देख मेरे सहयोगी पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार भी दो अन्य सहयोगियों के साथ आरोपी को काबु में करनें हेतु घर पकड़ करनें लगे । इन लोगों को भी हल्की चोटें आई । चोट की परवाह किए बिना ही आरोपी सुमित कुमार सिंह उर्फ छोटु सिंह को पकड़कर थाना लाया गया । गंभीर रूप से जख्मी अराध्या कुमारी ( 3 yrs ) एवं अर्पिता कुमारी (7 yrs ) को ईलाज हेतु प्रार्थमिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर लाया गया जहाँ से स्थिति को गंभिर देखते हुए बेहतर ईलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया। सनद हो कि आरोपी सुमित उर्फ छोटु का स्थायी घर मदनपुर थाना क्षेत्र के ही आंजन गाँव में है। मदनपुर के संघत रोड़ स्थित अपनें ही निजी मकान में अपनी पत्नि एवं जख्मी दोनों बच्चियों सहित एक पुत्र के साथ रह रहा था।
‘ ‘ थानाध्यक्ष के प्रयास नें लाया रंग, एक साथ पाँच लोगों की बचायी जिन्दगियाँ “
आज पुरे मदनपुर के हर चौक .- चौराहे पर यह चर्चा आम हो चुकी है कि अगर मदनपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार को घटना स्थल पर पहुंचने में थोड़ी सी भी और देरी हो जाती तो एक साथ पाँच लोगों की जान जा सकती थी। बतातें चलें कि सुमित उर्फ छोटु की अक्सर झगड़ा अपनी पत्नि के साथ होते रहता था। बह पत्नि को बराबर ही गाली गलौज एवं मार -पिटाई किया करता था। इधर बिगत तीन दिनों से उसकी पत्नि से काफी झगड़ा हो रहा था। छोटु की पत्नि नें फोन कर अपने पिता को घटना की जानकारी देकर मदनपुर संघत रोड़ स्थित आवास में बुला लिया था। रविवार की रात्री में श्वसुर नें अपनें दामाद छोटु उर्फ सुमीत को काफी समझाने की कोशिश की,कि मेरी बेटी की मार – पिटाई बंद कर दें । ठीक से रहें, नहीं तो सुबह में इसकी शिकायत हम पुलिस में जाकर करेंगे । इसी बात पर सुमीत आग बबुला हो गया तथा अपने श्वसुर को ही काफी गंदी _गंदी गालियाँ देते हुए मार – पिटाई करनें लगा। सुमित की पत्नि एवं उसकी दोनों बेटियाँ अराध्या एवं अर्पिता भी अपनी माँ का साथ देकर अपनें नाना को पिटाई से बचानें लगी । तभी छोटु ऊर्फ सुमीत में घारदार दो चाकु निकालकर अपनी दोनों बेटियों के गर्दन पर बार कर दिया। रोनें एवं काफी हल्ला की आबाज सुनकर कोई अनहोनी की शंका से पड़ोसियों नें मद नपुर थानाध्यक्ष को फोन कर घटना की जानकारी दी। थाना अध्यक्ष राजेश कुमार नें काफी सुझ .बुझ का परिचय देते हुए दल -बल के साथ त्वरीत गति से घर का दरबाजा तोड़कर पहुंचे तो आरोपी छोटु भागने लगा । जिसे पिछा करते हुए पाँच मकान पश्चिम में बंदर कूद कर भागते हुए आरोपी सुमीत उर्फ छोटु को पकड़कर थानें में लाये । इसतरह थाना अध्यक्ष की सुझ – बुझ एवं बहादुरी के साथ की गयी कारवाई से एक साथ पाँच लोगों की हत्या होने से बचाया जा सका । आनन -फानन में दोनों गंभीर रूप से जख्मी बच्चियों अराध्या एवं अर्पिता को ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया । मदनपुर में चारो ओर हर चौक -चौराहे पर एक की बात की चर्चा हो रही है – – ” जाको राखे साईयाँ, मार सके ना कोई “