सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात औरंगाबाद
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा -205 बटालियन एवं मदनपुर थाना की पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत 4 प्रेसर IED(03-03 किलोग्राम एवं 04-04 किलोग्राम ) को बरामद
करते हुए मौके पर ही विनिष्ट कर दिया गया है।जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ -2 अमित कुमार ने बताया कि,उक्त IED की बरामदगी मदनपुर थाना अंतर्गत चकरबंधा के नजदीक दोमुहान और बंदरवा पहाड़ के पास से हुई है।जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीआरपीएफ की कोबरा -205 बटालियन के सहायक समदेष्टा सुभाष यादव एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभियान दिवेश मिश्रा के नेतृत्व मे मदनपुर थाना की पुलिस टीम के साथ चलाये जा रहे संयुक्त रूप से अभियान के तहत शनिवार को IED बरामद किया गया था।जिसे सफलता पूर्वक विनिष्ट कर दिया गया है।इसमे किसी भी प्रकार के जान माल की हानि नही हुई है।