अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद पुलिस द्वारा देशी एवं विदेशी शराब की बिक्री, जमाखोरी, परिवहन, तस्करी एवं सेवन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के मुफ्फसील थाना क्षेत्र के नरसिंहा गाँव से जनेश्वर पासवान पिता छेदी पासवान को 30 लिटर देशी शराब के साथ नरसिंहा गाँव से ही गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मुफ्फसील थाना कांड सं. 489 /24 दिनांक 2 1 /1 2 /2 4 अंकित किया गया है। तो वहीं कुटुम्बा थाना कांड़ सं. 200 /24 दिनांक 21 /1 2 / 24 के तहत इब राहा मोड के समीप से पिंटु कुमार पिता सुरेन्द्र यादव,साकिन दुधेला,थाना . रिसिअप को 96 लिटर देशी शराब के साथ बाईक सहीत गिरफ्तार किया गया है।
तो वहीं सलैया थाना कांड सं. 99 /2 4 दिनांक 2 1 /1 2 /2 4 के तहत ग्राम मुर्गा बिगहा से देशी महुआ शराव 30 लिटर बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगावाद से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तो को जेल भेजा गया । सभी कांडो में धारा 30 ( क ) बिहार उत्पाद एवं मध निषेद्य कानून (संसोधित ) 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है।