मदनपुर से सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट
मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावाँ ग्राम में 32 बर्षिय सीता देवी नें घर के अंदर छत से अपनी दुपट्टा के दारा फाँसी लगा कर अपनी जान दे दी। बताते चलें कि सीता देवी के श्वसुर बजरंगी महतो एवं उनकी पत्नि रजवा देवी सुवह से ही
मशीन से घान की दमनी करा रहे थे ।10 बजे के करीब अपनें पति का खाना लेने अपनें घर आयी तथा पति का खाना लेकर खेत पर चली गयी एवं कृषि कार्य में लग गयी। इसी बिच गेंहू की बोवाई का काम करनें लगी। जब गेहूँ का बीज घट गया तो बजरंगी महतो अपनें घर बीज लेनें को आये तो देखे कि घर का दरवाजा बंद है। बजरंगी महतो नें दावाजा खोलने के लिए 2 बजे के करीब काफी आबाज लगायी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला । जव किवाड़ का चुर उठाकर घर के अंदर गये तो देख रहे हैं कि अपने दुपट्टे के सहारे फाँसी लगाकर सीता देवी मर चुकी है। बजरंगी महतो के द्वारा तुरंत ही मदनपुर थाना में जाकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मदनपुर थाना के पुलिस पहुँच कर शब को कब्जे में लेकर जाँच के लिए FSL की टीम को बुलाई। समाचार प्रेषण तक जाँच की कारवाई जारी है।