नबीनगर (औरंगाबाद )खबर सुप्रभात समाचार सेवा
कुछ लोग के आपसी स्वार्थ के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नबीनगर के स्थल पर 12 करोड़ 91 लाख के लागत से बनने वाले रेफरल अस्पताल ग्रहण लगते नजर आने लगा है।बौद्धिक विचार मंच के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने रेफरल अस्पताल को सोनपुरा में बनवाने वाले बात ओछी मानसिकता का राजनीत बताया है।बौद्धिक विचार मंच के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि सोनपुरा में पहले से ही स्वास्थ्य केन्द्र चल रहा है और साथ ही एनटीपीसी द्वारा भी एक स्वास्थ्य केन्द्र बनवाने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके बाद रेफरल अस्पताल के लिए जमीन भी नहीं बचता है तथा उचित भी नहीं है।वही बौद्धिक विचार मंच के सचिव डॉo शारदा शर्मा ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नबीनगर में बहुत पुराना है और अच्छे लोकेशन पर है जहां रोगी आसानी से हर विकट परिस्थितियों में पहुंच सकता है साथ ही रेफरल अस्पताल बनवाने के लिए पर्याप्त मात्रा में जमीन भी है।सबसे बड़ी बात यह है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार के करीब है जिससे कि रोगी और स्वास्थ्य कर्मी को आसानी से जरूरत की समान आसानी से मिल जायेगा। बौद्धिक विचार मंच के कोषाध्यक्ष अभिमन्यु चौबे,उपाध्यक्ष प्रोo चंद्रदीप सिंह,मुस्ताक अहमद(शिक्षक) सह सचिव राम जन्म सिंह संरक्षक प्रोo जय नारायण सिंह,गोवर्धन गिरधारी,सुनील चंद्रबंशी, मोo रफीक,मुस्ताक अंसारी,बलराम सिंह इत्यादि ने कहा कि रेफरल अस्पताल बनाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अवस्थित जमीन पर नव निर्माण के लिए भूमि पुजन भी किया जा चुका है।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भूमि पर रेफरल अस्पताल बनाने के लिए नबीनगर के तमाम व्यवसाई कल अपना दुकान बंद कर नवयुवक एवम सामाजिक कार्यकर्ता के साथ रैली निकाल कर सोनपुरा में बनाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।बौद्धिक विचार मंच ने भी रेफरल अस्पताल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के जमीन पर बनने को लेकर समर्थन किया है तथा सोनपुरा को लेकर विरोध प्रकट किया है।