तजा खबर

दलित और गरीब समझकर पूजा हत्या कांड को प्रशासन कर रही अनदेखी : राजद

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बृहस्पतिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आदेशानुसार राष्ट्रीय जनता दल के टीम ने पिछले दिनों माली थाना क्षेत्र के खंम्भा गांव में पूजा कुमारी के साथ घटित घटना का जांघ किया। जांच दल में विधायक राजेन्द्र राम, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, सतीश चंद्र, जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुशवाहा शामिल थे। जांच टीम में

शामिल सभी सदस्यों ने घटना को काफी शर्मनाक बताया। तथा जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि पूजा कुमारी दलित और कमजोर थी इस लिए मामले को दबाने का प्रयास कर रही है तथा घटना के 10 दिनों में उद्भेदन नहीं कर सकीं है। जांच दल के सदस्यों ने कहा कि अपराधियों का मिलीभगत माली थानाध्यक्ष से है इसलिए पूजा के सामुहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले को दुसरा रुप देने का प्रयास किया गया। टिम के सदस्यों ने बिहार सरकार के एससी-एसटी मंत्री जनक राम पर खानापूर्ति कर मुआवजा देने का भी आरोप लगाया। राजद नेताओं ने घटना के प्रत्यक्षदर्शी को सुरक्षा एवं उनके परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने का मांग तथा आवास मुहैया कराने के लिए भी सरकार और जिला प्रशासन को ध्यान आकृष्ट कराया। नेताओं ने कहा कि घटना से स्पष्ट होता है कि वर्तमान बिहार सरकार में दलित और पिछड़े वर्ग तथा गरीब सुरक्षित नहीं हैं। जिला कल्याण पदाधिकारी और मुखिया को भी जांच दल में शामिल लोगों ने कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अभी तक इन लोगों द्वारा भी पीड़ित परिजनों को आवश्यक सहयोग नहीं पहुंचाया गया है। नेताओं ने पीड़ित परिजनों के सुरक्षा के लिए उसके घर पर 6 माह के लिए पुलिस पिकेट स्थापित करने का भी मांग किया है। ताकि अपराधियों के परिजनों द्वारा कोई और घटना का अंजाम नहीं दिया जा सके।