अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
अंदरी बचाओ आंदोलन यात्रा शहर के शाहपुर अखाड़ा, धर्मदास संगत, बिराटपुर अखाड़ा, गांगटी, नवाडीह, काली क्लब, तक भ्रमण किए। यात्रा के दौरान इस यात्रा को लेकर शहर वासी काफी उत्साहित दिखे। शहर वासियों ने इस यात्रा को एक क्रांतिकारी यात्रा बताएं यह आंदोलन से हम सबको जल संकट से आजादी मिलने वाली आंदोलन साबित होगी।
आंदोलन के संयोजक अनिल सिंह ने बताया कि जिस तरह ग्रामीण वासियों से लेकर शहर वासियों का इस यात्रा को लेकर आशीर्वाद मिल रहा है निश्चित रूप में हम सब के अंदर इस यात्रा को लेकर ऊर्जा का संचार मिल रहा है। जब इस यात्रा को लेकर इतने लोगों का आशीर्वाद साथ में है तो निश्चित रूप में आंदोलन हम सबके लिए सार्थक साबित होने वाला है। दिनांक 24 दिसंबर का दिन एक ऐतिहासिक दिन होगा जिस दिन हम सभी मिलकर एक साथ अपनी हक की लड़ाई के लिए आहवाहन करेंगे। और अपनी अदरी नदी को अब नाल मुक्त कर करेंगे। हम सब का नदी पहले की तरह स्वच्छ और निर्मल होगा इसके लिए हम सभी संकल्पित हैं। भाजपा पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह कहां की अब समय हम सबको जगने ने का आया गया है। अभी भी हम सभी अपनी नदियों के बचाव में आगे नहीं आए तो हम सबके लिए बड़ा विकराल रूप होगा। वार्ड पार्षद छोटू चौधरी, वार्ड पार्षद अमित अखोरी, रंजय अग्रहरि ने सभी ने संयुक्त रूप से इस आंदोलन को समर्थन करते हुए बताया कि यह आंदोलन समाज हितकारी आंदोलन है इस आंदोलन से सभी को जोड़ने की जरूरत है ताकि अपनी नदियों को बचाया जा सके। यदि नदियां सुरक्षित रहेगी तभी हमारा भविष्य सुरक्षित होगा। अपनी नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए हम सबको संकल्पित होने की जरूरत है। समाजसेवी आदित्य श्रीवास्तव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिनांक 24 दिसंबर को आंदोलन के महाजन सभा में शामिल होकर आंदोलन के जनसभा को सभी लोग मिलकर सफल बनाएं यह व्यक्तिगत आंदोलन नहीं समाज की लड़ाई का आंदोलन है। आपका आज का यह आंदोलन आपके आने वाली पीढियो को सुरक्षित रखने वाला आंदोलन है।
इस मौके पर सुजीत सिंह, सुमन अग्रवाल, राजू पटवर्धन, अशोक सिंह, शशि सिंह, कैलाश पासवान,इंजीनियर बीके पाठक, तुलसी सिंह, विक्रांत सिंह,, दीपक कुमार, आदित्य श्रीवास्तव, प्रिंस सिंह, अमर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विनोद सिंह, विकास बारूद, विकास सिंह, गुड्डू सिंह, अन्य कई लोग मौजूद थे।