अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
17 दिसंबर 2024 को श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के नेतृत्व में शहर में स्थित गेट स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से 10th और 12th के माध्यमिक
उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 2025 के लिए चयनित 100 छात्राओं को क्रैश कोर्स की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त मौके पर जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित छात्राओं को आगामी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के दिशा निर्देश दिए और साथ ही सभी को अभी से एक लक्ष्य तय कर पढ़ाई को जारी रखने को कहा कि भविष्य में क्या करना चाहते है। उन्होंने कहा कि 10th और 12th करियर की नींव होती है अगर आधार मजबूत हो तो सफलता आसानी से मिल जाती है। सभी छात्राओं को कड़ी मेहनत कर अपना स्थान राज्य स्तर तक बनाया। एवं आने वाले परीक्षा के लिए बधाई दी।जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ICDS ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से बेटियों के बेहतरी के लिए अनेक आयोजन किए जा रहे है जल्द ही इस वर्ष के 10th or 12th के टॉपर को टैबलेट दे कर सम्मानित किया जाएगा। उक्त अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS) विनीता कुमारी, जिला मिशन समन्वयक मिथलेश कुमार के साथ-साथ सभी शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास निगम के प्रतिनिधि जिला परियोजना प्रबंधक एवं छात्राएं उपस्थित थे।