तजा खबर

आदर्श विवाह से बनता है प्रेम स्नेह का वातावरण

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

विश्व हिन्दू परिषद् मदनपुर के प्रखंड़ अध्यक्ष गोपाल सिंह के सुपुत्र का वैवाहिक अनुष्ठान आदर्श पद्धति से दिनांक 14 दिसंबर दिन शनिवार को संपन्न हुआ। अनुष्ठान का आयोजित स्थल “होटल क्वालिटी इन” में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद् के प्रांत तथा जिलाधिकारी ––––, अर्जुन चौधरी,राम पुकार बाबू, नवीन पाठक,अनिल कुमार सिंह, एकल अभियान के सुबोध कुमार तथा दिलीप प्रसाद सहित विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के पूर्व प्रांत प्रमुख एवं आजीवन हितचिंतक चिंतक जितेंद्र सिंह पवार ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। राष्ट्रीय संस्था सैल्यूट तिरंगा के क्षेत्रीय मीडिया प्रमुख सुनील सिंह के प्रबंधन कौशल के प्रति वर– वधु पक्ष वालों ने सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि इसी प्रकार का स्नेह पूर्ण प्रबंधन कौशल तथा समर्पण का भाव समाज में प्रेम स्नेह का अविरल गंगा प्रवाहित कर सकता है। घटराईन हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य तथा एकल अभियान के प्रधान संरक्षक अर्जुन चौधरी, विश्व हिंदू परिषद् धर्म प्रसार के जिला प्रमुख राम पुकार सिंह एवं जिला सह मंत्री नवीन पाठक इस आदर्श वैवाहिक अनुष्ठान को समाज के लिए एक आदर्श बताते हुए कहा की झूठी शान शौकत प्रदर्शन करने वाले अनेक धनपति ऐसे हैं जो वैवाहिक वायुमंडल को खर्चीलता था महंगा बनाते हैं आडंबर युक्त वैवाहिक आयोजन में अनावश्यक खर्च किए गए धन का धन से न समाज का भला होता है और नहीं धन का सदुपयोग हो पाता है। समाज के कुबेरपति महानुभावों को चाहिए कि फिजूल खर्ची पर अंकुश लगाते हुए आदर्श विवाह संपन्न करें तथा जो धन संचित होगा इससे किसी गरीब कन्या का वैवाहिक अनुष्ठान को संपन्न करने में सहयोगी बने। इससे धन का सदुपयोग भी होगा तथा समाज में प्रेम स्नेह का वायुमंडल बनेगा। जिससे स्नेह युक्त राष्ट्र का निर्माण में एक नया सोपान प्रारंभ होगा।