मदनपुर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर शिव गुरु परिवार की दुर्गा बहन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि
अरुण नगर (नवरंगाबाद) जिला क्षेत्र के दाउदनगर थाना अंतर्गत दरार खेल के मैदान में 22
दिसंबर 2024 दिन रविवार को एक दिवसीय विराट् शिव गुरु महोत्सव का आयोजन सुनिश्चित किया गया है । इस
आयोजन में औरंगाबाद जिला के विभिन्न प्रखंड से शिव शिष्य परिवार के सैकड़ों की संख्या में भक्तगण भाग लेंगे । शिव गुरु परिवार के सृजन कर्ता वर्तमान युग के द्रष्टा महान् विभूति हरेंद्र नंद जी के द्वारा दिया गया तीन सूत्री शाश्वत सिद्धांत के माध्यम से लोगों को जोड़ कर हरेक गांव में शिव चर्चा का आयोजन करवाया जाता है। शिव शिष्य परिवार से जुड़े हुए गुरु भाई एवं बहन समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर शिव गुरु शिष्य परिवार से जोड़ने का कार्य कर रहे है। 22 दिसंबर को दरार खेल के मैदान आयोजित शिव गुरु महोत्सव के विराट महोत्सव में आने वाले नूतन भक्तों को शिव गुरु के शाश्वत तत्व को बताते हुए उन्हें शिव शिष्य परिवार से जोड़ा भी जाएगा। शिव परिवार का आयोजित यह महासमागम सर्वेश्वर महादेव की महिमा से संपूर्ण क्षेत्र को आलोकित करने वाला सिद्ध होगा।