तजा खबर

शराब कारोबारियों के खिलाफ औरंगाबाद पुलिस का चला व्यापक छापेमारी अभियान, दस गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा



औरंगाबाद पुलिस के द्वारा जिले के सभी थानाक्षेत्रों में व्यापक छापेमारी अभियान चलाये जा रहे हैं, जिसमें भारी मात्रा में देशी महुआ शराब एवं विदेशी अंग्रेजी शराब के साथ – साथ दस की संख्या में शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर

जेल भेजा गया है। तो वहीं छापेमारी में तीन मोटर साईकिल, दो मोबाईल फोन, देशी महुआ शराब 3 73 लिटर एवं अंग्रेजी शराब 1 0 .8 लिटर की भारी मात्रा बरामद हुई है।
वहीं देव कुंड़ थाना में प्राथमिकी सं. 51 /24 दिनांक 14 /

12 / 24 तो बंदेया थाना कांड़ सं. 151 / 24 दिनांक 14 / 12 /24 तो मदनपुर थाना कांड सं. 531 /24 दिनांक 14 /12 / 24 दर्ज किया गया है। पौथु थाना में कांड सं. 127/ 24 दिनांक 14 / 12 / 24 तो ओबरा थाना में कांड सं. 5 14 /24 दिनांक 14 / 12 / 24 तो वहीं दाउदनगरथाना में कांड सं. 790 / 24 दिनांक 14 / 12 /24 तो फेसर थाना में कांड सं. 138 / 24 दिनांक 14 / 12 / 24 दर्ज किया गया है। तो मुफ्फसील थाना कांड सं. 490 / 24 दिनांक 14 / 12 / 24 दर्ज हुआ है। टड़वा थाना में कांड सं. 142 / 24 दिनांक 14 / 12 / 24 अंकित किया गया है।. सभी कांडो को धारा 30 (क) बिहार मद्य निषेद्य उत्पाद अधिनियम ( संशोधित ) 2018 के तहत् मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त आशय की जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी है। बिहार में पूर्ण शराब बंदी है।ऐसी स्थिति में शराब बिक्री, परिवहन, जमाखोरी, सेवन एवं निर्माण के खिलाफ पुरे औरंगाबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह की घर -पकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा। गिरफ्तार शराब कारोबारियों में देवकुंड़ से जीतन नट, बंदेया से जीत लाल दास, पौथु टोला आजाद बिगहा से अवधेश राम एवं उमेश राम को गिरफ्तार किया गया है। तो गौतम कुमार साकिम महादेवा,थाना ओबरा, लालजी कुमार साकिन – ईब्राहिमपुर, दुयेश्वर सिंह, एवं अनुज सिंह, दोनों साकिन – पोखराहाँ, तीनों थाना फेसर तो दिलीप कुमार साकिन . खैरा विन्द, थाना – मुफ्फसील एवं प्रेम भुईयाँ साकिन – गम्हरिया थाना – टंडवा सभी जिला औरंगाबाद सहीत कुल दस शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।