अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ( भाकपा ) हसपुरा प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को जिले के माली थाना क्षेत्र अंतर्गत खंभा गांव में एक दलित युवती पूजा कुमारी के बालात्कार और उसके बाद निर्मम हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन
किया गया। इसके अलावे भ्रष्टाचार के खिलाफ भी हूंकार भरा। बाद में एक बैठक आयोजित कर दिवंगत पार्टी नेता श्रावण कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा पार्टी सदस्यता बढ़ाने और नवीकरण के लिए चर्चा किया। 26 दिसम्बर को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में पार्टी स्थापना दिवस समारोह में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का भी बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक के अध्यक्षता पूर्व प्रमुख विजय यादव ने किया।बैठक में नागेश्वर सिंह, अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह, बालेश्वर राजवंशी तथा पार्टी के वयोवृद्ध नेता जगनारायण सिंह विकल आदि उपस्थित थे।