तजा खबर

जिला पुलिस की तत्परता से रोज हो रही है शराब की भारी मात्रा बरामदगी

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद पुलिस की तत्परता एवं बिहार सरकार की पूर्ण शराब बंदी की नीति को मूर्त रूप देने की दिशा में की गयी सकारात्मक कारवाई रंग लाती दिख रही है। पुरे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रोज देशी एवं विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी जा रही है उसी क्रम में मदनपुर थाना कांड सं. 530 /24 दिनांक 13 /12 /2 4 के तहत् उमगा सूर्य मंदिर के समीप से 40 लीटर देशी महुआ शराब की बरामदगी हुई है। तो वहीं कुटुम्बा थाना क्षेत्र से कांड़ सं.195 /2 4 दिनांक 13 /12 /2 4 के तहत् म. वि. मिर्जापुर से 100 लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुई है।
तो वहीं कुटुम्बा थाना कांड़ सं.196 /2 4 दिनांक 13 / 12 / 24 के तहत् अभियुक्त रंजीत पासवान पिता त्रिवेणी पासवान साकिन महाराजगंज को 100 लीटर देगी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
तो वहीं दाउदनगर थाना कांड सं.7 84 /2 4 दिनांक 13 /1 2 / 24 के तहत देशी महुआ शराब 15 लीटर सहीत एक मोटर साईकिल को जप्त किया गया ।
तो वहीं हसपुरा थाना कांड़ से.3 79 / 24 दिनांक 13 / 12 / 24 के तहत् शिव दत बिगहा से अनुज चौधरी पिता मुनेश्वर चौधरी साकिन धुमरी को 3 3 . 75 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
सभी कांडो में धारा 3 0 (क) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद (संशोधित )अधिनियम 2018 के तहत् मामला दर्ज किया गया है।